क्या Karan और Tejasswi Prakash ने कर ली शादी? कुछ ऐसे हुआ खुलासा!

Share

Karan-Tejasswai Prakash: फैंस बेसब्री से करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी का इंतजार कर रहे हैं. इन सबके बीच एक वारयल पोस्ट से चर्चा शुरू हो गई है कि करण-तेजस्वी शादीशुदा हैं.

Did-Karan-Kundrra-and-Tejasswi-Prakash-get-married-revealed-504 (1)

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || बिग बॉस 15 से शुरू हुआ करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश (Karan Kundrra-Tejasswai Prakash) का रिश्ता गुजरते समय के साथ ज्यादा और भी ज्यादा मजबूत होता जा रहा है. फैंस भी जल्द से जल्द अपनी पसंदीदा जोड़ी को शादी के बंधन में बंध जाते हुए देखना चाहते है. लेकिन अब एक बार फिर दोनों की शादी के संबंध में रूमर्ड फैल रहे हैं. दावों के अनुसार, करण और तेजस्वी ने शादी कर ली है, चलिए जानते हैं इस दावे की क्या सच्चाई है?

Tejasswai Prakash Marriage: क्या कर ली है शादी?

दरअसल कुछ समय पहले करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने मुंबई में इजरायली महावाणिज्य दूत कोबी शोशानी से मुलाकात की थी. इंस्टाग्राम पर इस मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए इजरायली काउंसिल जनरल ने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा कि, “करण प्यारे एक्टर होने के साथ-साथ एक जेंटलमेन भी हैं. वहीं उनकी पत्नी तेजस्वी प्रकाश से मिलकर भी बहुत खुशी हुई.” इसके बाद फैंस को लग रहा है कि, टीवी की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी पहले से ही शादीशुदा हैं.

Did-Karan-Kundrra-and-Tejasswi-Prakash-get-married-revealed-504

जबकि करण ने पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए लिखा कि, “हमें अपने घर पर इनवाइट करने के लिए थैंक्यू!” इस तस्वीर के वायरल होते ही फैंस ने भी अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. एक फैन ने लिखा, “Mrs. and Mr. करण कुंद्रा को किसी की नजर ना लगे.”

यह भी पढ़ें:

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

JEE Main 2025 Answer Key Released: Raise Objections by Feb 6, Steps & Details10 Powerful Benefits of Consuming Milk with BananaVasant Panchami 2025: Rituals, Importance, and Saraswati Puja Timings10 Must-Visit Destinations in Australia for an Unforgettable Adventure9 Motivational Quotes from Famous Books